शिमला। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए हिमाचल में चीन की सीमा के साथ लगते हिमाचल के जिला किन्नौर की स्थिति को लेकर जगत सिंह नेगी ने कहा की 1962 के युद्ध के बावजूद अभी तक किन्नर-चीन सीमा पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है और उन्हें उम्मीद है कि स्थिति सामान्य बनी रहेगी हालांकि राजस्व मंत्री ने ऐसे समय में सीमावर्ती क्षेत्रों में अधिक सतर्कता भारत ने की बात कही है.
प्रदेश सरकार में बागवानी मंत्री और किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर की सीमा चीन के साथ लगती है. अब-तक चीनी सीमा पर कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. 1962 की लड़ाई में या सामान्य समय में भी कोई बड़ी घटना नहीं हुई. उम्मीद है कि अभी भी हालत सामान्य रहेंगे. जगत सिंह नेगी ने कहा की सीमा क्षेत्र में हमेशा सचेत रहने की जरूरत रहती है. सीमा पर पहले ही अर्धसैनिक और सैन्य बल तैनात है और ऐसे समय में अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है.
वहीं, आज राज्स्व मंत्री जगत सिंह ने कैबिनेट के निर्माण लागू करने की समीक्षा को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी की बैठक ली. सब कमेटी के अध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने 13 जनवरी 2023 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक कुल 831 पैसे लिए थे. इसमें से ज़्यादातर फैसले लागू कर दिए गए हैं. केवल 42 फैसला लागू किए जाने हैं. बैठक में विभिन्न विभागों के इन पेंडिंग फैसलों को लागू करने के लिए चर्चा की गई है.