शिमला। बस किराए में बढ़ोतरी की खबर से आम लोगों में नाराजगी है। खासकर रोजाना बसों में सफर करने वाले छात्र, नौकरीपेशा लोग, मजदूर और छोटे व्यापारी परेशान हैं। इनका कहना है कि पहले से ही महंगाई ने कमर तोड़ रखी है – गैस, दूध, सब्ज़ी, बिजली, पेट्रोल – सब कुछ महंगा हो चुका है। अब सरकार ने बस का किराया भी बढ़ा दिया, जिससे हर दिन का खर्च और बढ़ जाएगा।
क्या बोले लोग?
सुमन जो कि सोलन में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती हैं, कहती हैं,”हर दिन स्कूल आने-जाने में 100-200 रुपये खर्च होते हैं। अब यह खर्च 250 रुपये हो जाएगा। हम जैसे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए यह बहुत बड़ी बात है।”
कमल शर्मा, मंडी से शिमला रोजाना बस से अप-डाउन करने वाले कर्मचारी ने कहा,
“तनख्वाह वही है, लेकिन खर्चे आसमान छू रहे हैं। सरकार को कम से कम छूट देनी चाहिए थी उन लोगों को जो रोजाना सफर करते हैं।”
कमलेश ठाकुर जो हर दिन सब्ज़ी मंडी से गांव तक बस पकड़ती हैं, ने कहा,
“पहले 50 रुपये में गांव पहुंच जाती थी, अब 58 से 60 लगेंगे। मजदूरी से जो कमाती हूं, वो किराए में ही खत्म हो जाएगा।”
छात्र वर्ग भी नाराज़
स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्र भी इस फैसले से प्रभावित हैं। उनका कहना है कि छात्र पास में भी कोई राहत नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि गांवों से आने वाले छात्रों के लिए अब पढ़ाई महंगी होती जा रही है।
गौरतलब है कि सरकार ने न्यूनतम किराए के बाद प्रदेश सरकार ने लंबी दूरी के किराए में भी 15 प्रतिशत की बढ़ौतरी कर दी है। ऐसे में लंबी दूरी में सफर करने वाले बस यात्रियों को भी अधिक किराया देना होगा। इस संबध में परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं नया किराया लागू भी हो गया है। अधिसूचना के तहत अब साधारण बसों मैदानी क्षेत्रों में लंबी दूरी का किराया 1 रुपए 60 पैसे प्रतिकिलोमीटर होगा,वहीं पहाड़ी क्षेत्रो में यह किराया 2 रुपए 50 पैसे प्रति किलोमीटर होगा। इससे पहले मैदानी क्षेत्रों में यह किराया 1 रुपए 40 पैसे और पहाड़ी क्षेत्रों में 2.19 पैसे था। वहीं अलग-अलग बस कैटागिरी में किराए में बढ़ौतरी की गई है। डीलक्स बसों में अब मैदानी क्षेत्रों मेें 1.95 पैसे प्रतिकिलोमीटर किराया होगा। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यह किराय 3 रुपए 10 पैसे होगा। इसके अलावा ए.सी व सुपर डीलक्स बस सेवा में मैदानी क्षेत्रों में 3.90 और पहाड़ी क्षेत्रों में 5.20 रुपए होगा।