करसोग। पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल मांहूनाग मेले का आयोजन 14 से 18 मई, 2025 तक किया जाएगा। मेले का शुभारंभ 14 मई, 2025 को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान करेंगे।
प्रवास कार्यक्रम के अनुसार नरेश चौहान प्रातः 11 बजे शिमला से मांहूनाग के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर एक बजे जिला स्तरीय श्री मूल मांहूनाग मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे।