17 मई को शिक्षण संस्थानों में होगा ई०एल०सी० गतिविधियों का आयोजन
करसोग। निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी एवं एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में होने वाले निर्वाचनों को मध्यनज़र रखते हुए विधान सभा क्षेत्र 26 करसोग (अ०जा०) के सभी 122 पोलिंग बूथों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में 01 अप्रैल 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाताओं का पंजीकरण किया जा रहा है। अतः आम जनता से अपील है कि अपने मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी के पास जा कर एक रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो, आधार संख्या, आयु और निवास के प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि साथ ले कर अपना और अपने परिवार के बच्चे जो 01 अप्रैल 2025 को 18 वर्ष की आयु या इससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हैं. उन सभी सदस्यों के नाम मतदाता सुची में अवश्य दर्ज करवाएं। इस के अतिरिक्त मतदाता सेवा पोर्टल (VSP/Voter Helpline App (VHA) पर भी ई-रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है।
इस के अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार नये मतदाताओं को जागरुक करने, उन के पंजीकरण एवं मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विधान सभा क्षेत्र 26-करसोग (अ०जा०) के अंर्तगत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ईलैक्ट्रोरल लिटेरेसी क्लबों (ई०एल०सी०) का गठन किया जा चुका है और दिनांक 17 मई 2025, शनिवार के दिन इन शिक्षण संस्थानों में ई०एल०सी० गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिस में नए मतदाताओं के नामों का मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें निर्वाचन सम्बन्धी अन्य विविध जानकारी भी दी जाएगी।