10 निजी शिक्षण संस्थान कौशल विकास भत्ते के लिए इम्पैनल

SHIMLA. जिला स्तरीय समिति ने आज जिला शिमला के दस निजी शिक्षण संस्थानों कौशल विकास भत्ते के लिए अनुमति प्रदान की है। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने शिक्षण संस्थानों को अनुमति प्रदान की।
इसके मौके पर उन्होंने निर्देश दिए कि निजी शिक्षण संस्थान शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण मुहैया करवाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कौशल होगा तो प्रदेश के युवाओं का भविष्य बेहतर और सुदृढ़ होगा जिससे रोजगार प्राप्त करने तथा स्वरोजगार विकसित करने में आसानी होगी।
जिला शिमला के इंडो टेक्नीकल इंस्टीच्यूट 16 मील डाकघर शकड़ाह में डीसीए की 60 सीटों, भरत कम्पयूटर एजुकेशन इस्टीच्यूट मैन चौक हलोग धामी में डीएमसीए व पीजीडीएमसीए की 60 सीटों, साईं डिजिटेक प्रोफेशनल इंस्टीच्यूट खलीनी में ओ लेवल की 76 सीटें, संतोषी कम्पयूटर एजुकेशन सुन्नी गुप्ता निवास नजदीक यूको बैंक मुख्य बाजार सुन्नी में एसीसीए व डीसीए की 65 सीटें, गोल्डन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी प्राईवेट लिमिटेड रामपुर में एआईसीपी की 60 सीटें, शावेरी एजुकेशन सुशन भवन, सैंकेड फलोर सिमिट्री रोड़ संजौली में डीएमसीए व पीजीडीएमसीए 120 सीटें, हिम प्रोडक्टिव इंस्टीच्यूट आफ एजुकेशन ओल्ड एसबीआई बिल्डिंग नजदीक ऑकलैंड होटल लक्कड़ बाजार में डीएमसीए, पीजीएमसीए, टैली, स्टैनोग्राफी की 200 सीटें, एपटेक कम्पयूटर एजुकेशन सुन्नी नजदीक बालिका आश्रम में डीसीए विद जाॅवा में 90 सीटें, हिम बेवकाॅम टेक्नोराईट प्राइवेट लिमिटेड वार्ड नबर 6 सुन्नी में ओ लेवल की 120 सीटें और हिम बेवकाॅम इस्टीच्यूट ऑफ़ एजुकेशन सुन्नी में डीएमसीए, पीजीएमसीए, एडीएमओए एन्ड एफए, डीओएएस और एडीएमएम में 120 सीटें के लिए कौशल विकास भत्ता मुहैया करवाने की अनुमति प्रदान की गई है। हर दो साल बाद निजी संस्थानों में इम्पैनलमेंट का नवीनीकरण किया जाता है।
इस मौके पर राजेगार अधिकारी देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई शिमला कार्तिक ठाकुर सहित अकाउंट आफिसर डीआरडीए हेमंत जोक्टा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *