महाराष्ट्र: पूर्व केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व राष्ट्र एक चुनाव पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य अनुराग सिंह ठाकुर ने समिति अन्य सांसदों के साथ महाराष्ट्र प्रवास के दौरान विभिन्न आधिकारिक बैठकों में वन नेशन वन इलेक्शन की आवश्यकता व उपयोगिता पर अपने विचार रखे। तीन दिवसीय दौरे के दौरान संयुक्त संसदीय समिति विभिन्न पॉलीटिकल पार्टी और तमाम स्टेक होल्डर से बातचीत कर रही है। संयुक्त संसदीय समिति सबसे पहले महाराष्ट्र और उत्तराखंड का दौरा कर रही है।