दवाओं के सैम्पल फेल होने वाली फार्मा कम्पनियों पर हो सख्त कार्रवाई : प्रतिभा सिंह

शिमला, 18 मई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में बनने वाली दवाओं के सैम्पल फेल होने की खबरों पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से दोषी दवा कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि दवाइयों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता सहन नहीं किया जा सकता।

प्रतिभा सिंह ने प्रदेश की 11 दवाओं के सैम्पल फेल होने के मामलों पर गंभीर चिंता जताते हुए गुरुवार को कहा कि बार-बार घटिया दवा निर्माण करने वाली कम्पनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में इन दवा कम्पनियों की दवाओं की जांच भी की जानी चाहिए।

उन्होंने सरकारी अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति पर भी विशेष निगरानी रखने की जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि उन्हें भी समय समय पर दवाओं की निम्न गुणवत्ता की सूचनाएं मिलती रही हैं, जो बहुत ही चिंता की बात है।

प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉक्टर धनीराम शांडिल से प्रदेश के सभी अस्पतालों विशेष तौर पर दूरदराज के ग्रमीण इलाको में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने व आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि लोगों को घर द्वार ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो तथा इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई नहीं बरती जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *