हिमाचल भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बिंदल ने कांग्रेस पर साधा निशाना

शिमला, 20 मई । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक शनिवार को शिमला में आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ वरिष्ठ नेताओं द्वारा किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना सहित वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहे।

प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने छल, कपट और मायाजाल से भाजपा को सत्ता से बाहर किया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के मतों का अंतर 0.9 फीसदी रहा। यह पहली बार है कि यह अंतर इतना कम है। इससे पूर्व में यह अंतर कम से कम 4 फीसदी होता था।

बिंदल ने कहा कि केंद्र में 450 सांसदों वाली कांग्रेस आज 40 पर सिमट गई है, पर दो सांसद वाली भाजपा आज पूर्ण बहुमत की सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चला रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज दो से तीन राज्यों में सरकार चला रही है और भाजपा लगभग 18 राज्यों में मजबूत सरकार चला रही है, फर्क साफ है।

उन्होंने कहा कि पूर्व जयराम ठाकुर सरकार ने महिलाओं, गरीबों, पिछड़े वर्ग और सभी वर्गों के लिए काम किया। भाजपा सरकार के दौरान हमारी सरकार ने आठ लाख लोगों को पेंशन दी है, लाखों लोगों को आयुष्मान भरता और हिम केयर का लाभ हुआ है।
भाजपा ने हमेशा अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता की है।

बिंदल ने कहा कि जब 2004 से 2014 तक कांग्रेस का शासन देश में था तो केवल घोटालो का शासन देश में चला, हर रोज हमें नए नए घोटाले के बारे में पड़कर शर्मिंदा होना पड़ता था, पर जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार आई है देश में घोटालों समाप्त हो गए है, केंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *