हिमाचल में बारिश से गर्मी से राहत, अगले पांच दिन मौसम खराब रहने का अनुमान, 20 जून के बाद और गिरेगा तापमान

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश के चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश में आगामी पांच दिनों तक मौसम खराब बना रह सकता है और कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में कार्यरत मौसम वैज्ञानिक शोभित कटियार ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल प्रदेश के निचले इलाकों में तापमान 33 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच है, जबकि मध्यवर्ती क्षेत्रों में 25 से 32 डिग्री और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान 21 से 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिसमें कांगड़ा में सबसे अधिक 34 मिमी वर्षा हुई। आने वाले दिनों में शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 40 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

कटियार के अनुसार, 20 से 22 जून के बीच प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का भी पूर्वानुमान है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि हिमाचल में मानसून सामान्य से पहले दस्तक दे सकता है। मानसून की सामान्य तिथि 25 जून मानी जाती है, लेकिन इस बार प्रदेश में मौसम की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं और जून के आखिरी सप्ताह तक मानसून के पहुंचने की संभावना जताई गई है।

 
“आने वाले दिनों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। विशेषकर 20 से 22 जून के दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। लोगों को मौसम विभाग की सलाह का पालन करने की आवश्यकता है।”

 शोभित कटियार, मौसम वैज्ञानिक, IMD शिमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *