कुल्लू। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में प्राप्त प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में, वन्यजीव विंग, हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा “विश्व धरोहर उत्सव – 2025” का आयोजन किया जा रहा है।
“विश्व धरोहर उत्सव – 2025” में मुख्यातिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री, राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उत्सव का आयोजन 25 जून को नेचर लर्निंग सेंटर, देहुरी, साइरोपा, बंजार में किया जा रहा है।