शिमला। हिमाचल में मॉनसून के सक्रिय होने के साथ ही प्रदेश भर में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ओर से बारिश और फ्लैश फ्लड को लेकर अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश के बाद अब बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही है। बुधवार को कुल्लु जिला में तीन जगहों पर बादल फ़टे है लेकिन कोई इसमें जानी नुकसान नही हुआ है।कुल्लु के गड़सा वेली, सैंज घाटी सोलंग नाला में बादल फटने से नाले उफान पर है। वही सरकार ने लोगो से नदी नालों से दूर रहने का आग्रह किया ।
विशेष सचिव आपदा प्रबंधन डीसी राणा ने कहा हिमाचल में मानूसन 19 जून को प्रवेश हुआ है मौसम विभाग की ओर से फ्लैश फ्लड को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया था और आज कुल्लू में तीन जगह पर बादल फटे हैं हालांकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं है । बादल फटने से कितना नुक्सान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून में काफी ज्यादा बारिश होती है ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है और मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर अलर्ट भी जारी किया जा रहा है और उस अलर्ट को अलग-अलग प्लेटफार्म के जरिए लोगों तक पहुंचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान नदी नाले खासकर तूफान पर रहते हैं। ऐसे में लोगों को नदी नालों से दूर रहने की जरूरत है। प्रदेश सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं और 1070 के अलावा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी आपात स्थिति में लोग संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हर जिला स्तर पर भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और सचिवालय में अलग से कंट्रोल रूम पहले से ही स्थापित कर दिए गए हैं।