मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल अंजनी महादेव में बीते मंगलवार देर शाम को अचानक आए नाले में बाढ़ से भारी तबाही मच गई। बाढ़ के चलते व्यास नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे मनाली के समीप वहांग क्षेत्र में स्थित चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। लेकिन प्रभावित दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
गौरतलब है कि कुल्लू जिले में येलो अलर्ट जारी है और मंगलवार दोपहर बाद क्षेत्र के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई, जिससे स्थानीय नदियों और नालों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुँच गया। बारिश का पानी कई सड़कों तक आ गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कुछ क्षेत्रों में छोटी पुलियाएं भी बह गईं।
कल व्यास नदी का उफान देखकर स्थानीय लोगों को 2023 में आई भीषण प्राकृतिक आपदा की भयावह यादें ताज़ा हो गईं। हालांकि, आज सुबह मौसम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है और जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के समीप जाने से परहेज करें और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें।