ढली के समीप लिंडीधार गाँव खतरे की जद में,,डंगे का दूसरा हिस्सा भी गिरा, लोग घर से बाहर रहने को मजबूर, एसडीएम पहुचे मोके पर, ग्रामीणों ने चक्का जाम की दी चेतावनी

 

 

शिमला – ढली के समीप स्थित लिंडीधार गाँव इन दिनों एक गंभीर खतरे से जूझ रहा है। फोरलेन सड़क निर्माण के चलते गाँव की डंगे दरक रहे है और स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है। बीती रात से हो रही बारिश से डंगे (सुरक्षा दीवार) का दूसरा हिस्सा भी ढह गया है, जिससे कई घर खतरे की जद में आ गए हैं।गाँव के लोग दहशत में हैं और कई परिवार घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं। लोग डर के साए में रह रहे है। डंगा 90 फुट ऊंचा है जिसका एक हिस्सा पहले गिर चुका है जिससे डेढ़ सौ सेब के पेड़ मलबे में दब गए है वही अब दूसरे हिस्से के गिरने का खतरा बना हुआ है। यदि ये डंगा गिरता है तो लोगो के घरों पर पूरा मलबा गिर सकता है।
हालांकि खुद पंचायती राज मंत्री और उपायुक्त अनुपम कश्यप भी मौके पर पहुंचे थे बावजूद इसके अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है।बावजूद इसके प्रशासन और सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।वही एसडीएम मनजीत शर्मा भी मोके पर पहुचे ओर निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों भड़के ओर मलबा हटा कर सेफ्टी वाल जल्द लगाने के निर्देश दिए ।ओर 15 दिन बाद दोबारा निरीक्षण के लिए आने के लिए कहा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया, लेकिन हर बार केवल आश्वासन ही मिले। वहीं अब ग्रामीणों ने दिल्ली में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है ग्रामीणों ने दो दिन का समय प्रशासन को दिया है यदि 2 दिन के भीतर कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो ढली में सड़कों पर बैठ जाएंगे।
स्थानीय लोगो का कहना है कि एक महीने पहले डंगा गिराथा उसके बाद भी यहां दोबारा डंगा लगाने का कार्य शुरू नही किया गया और मलबा यहाँ पर डंप किया जा रहा है।जिससे डंगे का दूसरा हिसा भी गिर गया है और एक हिसा ओर गिरने की कगार पर है जिससे घरों को खतरा पैदा हो है उनका कहना है कि पंचायतीराज मंत्री डीसी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर आए थे लेकिन अभी तक कोई काम नही किया गया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द यहां पर काम शुरू नही किया जाता है तो ढली में सड़कों पर उतर कर चक्का जाम करेगे।

वही ऋषि राठौर ने विक्रमादित्य से भी अपील की कि मौके पर आए देखे यहां पर किस तरह से फोर लाइन कंपनी कार्य कर रही है साथ नसीहत देते हुए कहा कि जिस तरह से अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर मंडी में बना रहे फोरलेन को लेकर नितिन गडकरी को पत्र लिखा है इस तरह विक्रमादित्य को भी अपने इस क्षेत्र की आवाज को उठाना चाहिए ताकि निर्माण कार्य सही हो ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *