शिमला। फॉरेन निर्माण के चलते बीते दिन शिमला के भट्टाकुफर में एक पांच मंजिला मकान धराशाई हो गया था और अन्य पांच भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है वहीं मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी नुकसान का जायजा लाने के लिए मौके पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए इसके बाद विक्रमादित्य सिंह ने फोरलेन निर्माण कार्य का जायजा भी लिया इस दौरान विक्रमादित्य सिंह खुद फोटो खींचते हुए भी नजर आए। साथ फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा 90 डिग्री पर की जा रही कटिंग पर भी उन्होंने सवाल खड़े किए और इस मामले को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष उठाने की बात कही साथ ही फोरलेन निर्माण कार्य पर नजर रखने के लिए एक हाई पावर कमेटी का गठन करने का मुख्यमंत्री से आग्रह करेगे।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भट्टाकुफर मैं बीते दिन एक हादसा हुआ है जहां पर पांच मंजिला बिल्डिंग गिरी है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है इसके साथ ही अन्य भवनों को भी खतरा हो गया है। यहां फोर लाइन का काम चला हुआ है इसमें जिस तरीके से काम होना चाहिए इसमें कुछ कमियां पाई जा रही है।इस विषय को केंद्र सरकार से उठाया जाएगा । इससे पहले भी शिमला से कालका फोर लाइन का काम चला हुआ था उस समय भी वहां पर निर्माण कार्य पर सवाल खड़े हुए थे। फोरलेन में वर्टिकल कटिंग 90 डिग्री की जा रही है उसे 45 डिग्री करने की आवश्यकता है । यहां पर भी जिस तरीके से कार्य हो रहा है कई जगह पर ऐसी शिकायत आ रही है।निर्माण के लिए जितनी जगह एक्वायर किया उससे ज्यादा भूमि पर काम किया जा रहा है डंपिंग के लिए एफआरए करवाया है । जितनी डंपिंग होनी चाहिए उसमें ज्यादा मलबा डलवाया जा रहा है इसे बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि आज सुबह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात की है ओर उन्हें भी अवगत करवाया गया है उन्होंने विश्वास दिया है इस पर संज्ञान लिया जाएगा।इसको लेकर मुख्यमंत्री से भी बात करेगे ओर इसमें एक हाई पावर कमेटी बनाई जानी चाहिए जिसमें एक्सपर्ट जियोलिस्ट ,आईआईटी रुड़की सहित विभाग के अधिकारी को डलवाया जाए जो प्रभावित क्षेत्र है उनका सोशल ऑडिटिंग की जाए।
उन्होंने कहा कि विकास होना चाहिए लेकिन नुकसान नही होना चाहिए। लोगो के हितों का संरक्षण करना भी सरकार का दायित्व है। विकास होना चाहिए । इसमें कोई दो राय नहीं है देश में विकास के साथ है इसके साथ-साथ स्थानीय लोगों के हित संरक्षण भी करना है। बड़े गंभीरता से सब चीजों को केंद्र सरकार को भी करवाया जाएगा ।