KARSOG. करसोग में बदल फटने की घटना और भारी बारिश से प्रभावित लोगों की स्वास्थ्य जांच हेतू स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की।
एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रभावित क्षेत्र में लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई।
उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल करसोग की मेडिकल टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है।
उन्होंने बताया कि टीम में शामिल डॉक्टरों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सनारली, भंथल, कुट्टी व मेगली सहित विभिन्न स्थानों पर प्रभावित लोगों का स्वास्थ्य जांचा। इस अवसर पर लोगों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर उन्हें प्राथमिक उपचार संबंधी दवाइयां भी प्रदान की गई।
एसडीएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर डॉक्टर के पास चेक अप करवाने के लिए जागरूक किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में लोगों को बरसात के दिनों में होने वाले जलजनित रोगों के प्रति भी जागरूक किया।
एसडीएम ने बताया कि करसोग में बादल फटने की घटना व भारी बारिश से प्रभावित लोगों के जीवन को पटरी पर लाने और उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों को स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है। इसके दृष्टिगत ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर प्रभावितों के स्वास्थ्य को जांचा गया।