सौदान सिंह पहुंचने बिलासपुर, नड्डा से मिले

 

बिलासपुर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम जयति शतकम् उत्सव का था, ईश्वर की असीम अनुकम्पा से परम श्रद्धेय डॉ. नारायण लाल नड्डा जी के शतायु संपन्न होने के शुभ अवसर पर संकीर्तन एवं भजन उत्सव का था। आध्यात्मिक भजन प्रस्तुति श्रद्धेय श्री अजय भाई जी (राष्ट्र मंदिर, दिल्ली) द्वारा गुरूवार, 3 जुलाई 2025 भजन अमृत – प्रातः 10:30 बजे से सुरूचि प्रसादम् एवं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का आयोजन नड्डा निवास, विजयपुर, बिलासपुर में हुआ।
कार्यक्रम में जगत प्रकाश नड्डा, जगत भूषण नड्डा एवं समस्त बासू परिवार, उपाध्याय परिवार, शर्मा परिवार, नड्डा परिवार सम्मिलित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *