करसोग। 30 जून की रात को आई प्राकृतिक आपदा के कारण करसोग बाजार और आसपास के क्षेत्रों की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई थी। मुख्य पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। हालात की गंभीरता को देखते हुए जलशक्ति विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्थायी समाधान के रूप में विद्युत चालित हैंडपंपों से पानी की आपूर्ति बहाल कर दी है।
जलशक्ति विभाग करसोग के अधिशासी अभियंता (एक्सियन) के. के. शर्मा ने बताया कि करसोग बस स्टैंड के पास विभागीय कार्यालय के समीप स्थापित हैंडपंप को विद्युत चालित समरसीबल पंप से जोड़कर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इसके अलावा, अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के प्रबंध किए जा रहे हैं ताकि लोगों को अस्थायी रूप से पेयजल सुविधा मिलती रहे।
उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक मुख्य पेयजल आपूर्ति लाइनें पूरी तरह से ठीक नहीं हो जातीं। विभाग के अनुसार, आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में पाइपलाइन मरम्मत का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है।
जलशक्ति विभाग की इस त्वरित पहल से स्थानीय लोगों को राहत मिली है।