नाहन। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश की ओर से प्राकृतिक आपदा से प्रभावित मण्डी जिले के भाई-बहनों के लिए राहत सामग्री भेजने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में शनिवार को सिरमौर जिला के नाहन से 100 राशन किटों की एक गाड़ी मण्डी के लिए रवाना की गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि इन राहत किटों में 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 2 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 लीटर सरसों का तेल, आवश्यक मसाले, माचिस और मोमबत्तियाँ शामिल हैं। यह सामग्री जरूरतमंदों को राहत देने के उद्देश्य से भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से ऐसी ही गाड़ियाँ मण्डी के लिए रवाना की जा रही हैं। भाजपा का प्रयास है कि रविवार तक कुल 1500 राशन किटें मण्डी पहुँचाई जाएं ताकि आपदा से प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिल सके।
इस अवसर पर नाहन से रवाना हो रही राहत गाड़ी को सांसद सुरेश कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद कश्यप ने कहा कि पार्टी संगठन आपदा की इस घड़ी में प्रभावितों के साथ खड़ा है और हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।