मंत्री पहले होमवर्क कर ले इसके बाद नेता प्रतिपक्ष पर उठाएं सवाल, बोले विनोद कुमार और कर्ण नंदा

शिमला। विनोद कुमार और कर्ण नंदा ने कहा कि बागवानी मंत्री ने शर्म की सारी हदें पार कर चुके हैं और अपने बयानों से ही अपनी संवेदनहीनता दिखा रहे हैं। जयराम ठाकुर पर अपने कांस्टीट्यूएंसी में आपदा आने पर आवाज उठाने का जो उन्होंने घृणित बयान दिया है उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी है। वर्ष 2023 की त्रासदी में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सबसे पहले कुल्लू के आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने वाले नेता रहे। सिरमौर की आपदा में जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री से पहले पहुंचे। इसके बाद मंडी के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री से पहले पहुंचे। आपदा से हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को अवगत कराया और अधिक से अधिक सहायता करने का आग्रह भी किया। जब जब नगवाईं और सैंज में आपदा आई तो मुख्यमंत्री मौसम सही होने और सड़के खुलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन जयराम ठाकुर पैदल चलकर एक-एक पीड़ित से मिले और उनका दुख दर्द बांटा। पिछले साल जब बंजार विधानसभा क्षेत्र का तांदी गांव जब अग्निकांड में पूरी तरह तबाह हो गया तो जय राम ठाकुर ही मुख्यमंत्री से पहले वहां पहुंचे और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात कर अग्निकांड पीड़ितों के लिए राहत का इंतजाम किया। तांदी अग्नि कांड वाले दिन मुख्यमंत्री कहां थे और वह कितने दिन बाद वहां पहुंचे इसके बारे में मंत्री को पता होना चाहिए। इसी तरह जब रामपुर के समेज और आनी में आपदा आई तो जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री से पहले वहां पहुंचे।

विनोद कुमार और कर्ण नंदा ने कहा कि 2023 की त्रासदी के बाद आपदा पीड़ितों से मिलने के बाद में दिल्ली जाकर गृह मंत्री से मिले और प्रधानमंत्री से मिलने का टाइम लिया बाद में वह प्रधानमंत्री से भी मिले और आपदा के बारे में हुए नुकसान से उन्हें अवगत कराया और ज्यादा से ज्यादा मदद करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के साथ कई आपदा प्रवाहित क्षेत्र का दौरा किया। इसलिए मंत्री को अपने बयान के लिए शर्मिंदा भी होना चाहिए और माफी भी मांगनी चाहिए। आपदा राहत के नाम पर ही केंद्र सरकार द्वारा 5200 करोड़ की राहत राशि हिमाचल प्रदेश सरकार को दी जा चुकी है लेकिन आपदा प्रभावितों को कितना मिला है यह बात सरकार को और उसके मंत्री को पूरे प्रदेश को बतानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *