नाटक “मुकदमा” की प्रभावशाली प्रस्तुति में सामाजिक चेतना का संदेश

शिमला। आज Emotions Globe Art Theatre द्वारा SJVN Ltd., Anadi Foundation U.P. तथा Chandernahan Rangmanch, Rohru के सहयोग से शिमला स्थित ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में नाटक “मुकदमा” का सफल मंचन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद राज्यसभा श्री हर्ष महाजन जी उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी मौजूदगी ने पूरे कार्यक्रम को विशेष सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री गौरव शर्मा जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय सारस्वत परिषद एवं पूर्व पार्षद, नगर निगम शिमला) तथा श्री प्रताप साम्याल जी (प्रमुख – मातृवंदना एवं प्रदेश प्रमुख – प्रचार प्रसार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) श्री धर्मपाल ठाकुर , श्री आकाश सैनी जी, ने भी सहभागिता की।

नाटक “मुकदमा”, जिसका रूपांतरण श्री प्रेम कपूर द्वारा किया गया तथा निर्देशन अधिराज शर्मा द्वारा, समकालीन सामाजिक, न्यायिक और नैतिक मूल्यों पर एक गहरा संदेश देता है। न्यायपालिका की भूमिका, आम नागरिकों की उम्मीदें और व्यवस्था की पेचीदगियों को मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

नाटक में प्रेम कपूर, प्रांशु आदित्य और अधिराज शर्मा ने प्रमुख भूमिकाएँ निभाईं।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में जागरूकता, नैतिक मूल्यों की पुनःस्थापना और रचनात्मकता के माध्यम से संवाद को बढ़ावा देना रहा।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने नाटक की विषयवस्तु की सराहना की और ऐसे प्रयासों को समाज के लिए आवश्यक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *