हिमाचल में अंधड़-बारिश का कोहराम, 86 ट्रांसफार्मर श्रतिग्रस्त, 4 एनएच समेत 31 सड़कें बंद

शिमला, 31 मई। हिमाचल प्रदेश में हो रही बेमौसमी बारिश से दुश्वारियों का दौर शुरू हो गया है। बुधवार दिन भर मैदानों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक झमाझम बरसात जारी है। राजधानी शिमला में व्यापक वर्षा से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम के मिजाज ने यहां घूमने आए सैलानियों का मजा भी किरकिरा कर दिया। बारिश से शिमला का पारा छह डिग्री लुढ़कने से शीतलहर लौट आई है और लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ रहे हैं रोहतांग समेत राज्य के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में ताज़ा बर्फबारी ने भी शीतलहर ला दी है। राज्य के अधिकांश भागों में अंधड़ और बारिश से 86 ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने से बिजली आपूर्ति ठप रही। कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें व रास्ते बंद हो गए। खराब मौसम से फिलहाल निजात मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

राज्य आपदा प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार सुबह तक राज्य में चार नेशनल हाइवे व 31 सड़कें भूस्खलन से अवरुद्ध रहीं। सिरमौर में 16, कूल्लु व चम्बा में 7-7 और कांगड़ा में एक सड़क बंद है। लाहौल-स्पीति और कुल्लू में हो रही बर्फबारी से सामरिक महत्व का मनाली-लेह नेशनल हाइवे बाधित है। लाहौल-स्पीति जिले में तीन नेशनल हाइवे बंद पड़े हैं।

बारिश के साथ अंधड़ चलने से सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में 35 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली गुल है। इसी तरह चम्बा जिला में 30 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें चम्बा उपमंडल में 24, भटियात में चार और तीसा में दो ट्रांसफार्मर शामिल हैं। कूल्लु जिला के उपमंडल बंजार में 21 ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं।

संगड़ाह और सोलन में जमकर बरसे बादल
मौसम विभाग का कहना है कि बीते 24 घण्टों में सँगढाह में 60, रेणुका में 54, झंडूता में 40, जतोन बैरेज में 34, राजगढ़ में 31, पच्छाद में 28, चौरी में 24,
घुमरूर में 23, काहू में 22, सोलन में 21, डल्हौजी व कंडाघाट में 20-20, खदराला व रोहड़ू में 18-18 मिमी वर्षा हुई है। वहीं बुधवार सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सोलन में 52, डल्हौजी व नारकंडा में 27-27, कुफरी में 26 और ऊना में 22 मिलीमीटर वर्षा हुई है।

शिमला, मनाली और डल्हौजी में लौटी ठंड

राज्य में हो रही बरसात से मैदानों में गर्मी का प्रकोप कम हुआ है, तो शिमला, मनाली, डल्हौजी जैसे पर्यटन स्थलों समेत पहाड़ी इलाकों में मौसम सर्द हो गया है। राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री लुढ़क गया है। शिमला में बुधवार को अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री, सुंदरनगर में 22.2 डिग्री, भुंतर में 19 डिग्री, कल्पा में 10 डिग्री, धर्मशाला में 20 डिग्री, ऊना में 24 डिग्री, नाहन में 23 डिग्री, केलांग में 8.1 डिग्री, सोलन में 19.5 डिग्री, कांगड़ा में 19.4 डिग्री, मंडी व हमीरपुर में 21 डिग्री, बिलासपुर में 22 डिग्री,
चम्बा में 18.2 डिग्री, डल्हौजी में 12.2 डिग्री, कुफरी में 11.5 डिग्री और नारकंडा में 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।
वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 13.5, सुंदरनगर में 16.9,
भुंतर व धर्मशाला में 14.4, कल्पा में 7.8, ऊना में 18.5, नाहन में 18.3, केलांग में 4.8, पालमपुर व सोलन में 15, कांगड़ा में 17, मंडी में 17.1, डल्हौजी में 10.3, कुफरी में 10.2, कुकुमसेरी में 7.5, नारकंडा में 9, भरमौर में 10, रिकांगपिओ में 10.6 और सराहन में 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

तीन जून तक खराब रहेगा मौसम, येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण बारिश हो रही है। उन्होंने कहा कि आगामी तीन जून तक मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानों में वर्षा व अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने के आसार हैं।  उन्होंने तीन जून तक राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में अंधड़, वर्षा व ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।

मई में सामान्य से 84 फीसदी से अधिक वर्षा

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल में मई महीने में बादल जमकर बरसे हैं। इस महीने सामान्य से 84 फीसदी अधिक वर्षा हुई है। मई के आखिरी हफ्ते में वर्षा ने रिकार्ड तोड़ दिया है। 24 से 30 मई तक राज्य में सामान्य से 325 फीसदी अधिक वर्षा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *