स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल अरनियाला में 26 को लगेगा उपभोक्ता जागरूकता शिविर

अरनियाला। स्कॉलर्स यूनिफाइड वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, अरनियाला में 26 जुलाई को प्रातः 11 बजे टेलीफोन उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के तत्वावधान में आयोजित होगा।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष जोगेन्द्र कंवर ने बताया कि इस अवसर पर साइबर क्राइम और स्मार्टफोन के सुरक्षित उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की जाएंगी। कार्यक्रम में प्रदेश में कार्यरत सभी प्रमुख टेलीफोन कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उपभोक्ता अपने मोबाइल या टेलीफोन संबंधी शिकायतें इन प्रतिनिधियों के समक्ष रख सकेंगे, जिनका मौके पर समाधान सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में परिषद के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह भारतीय दूरसंचार विनायामक प्राधिकरण से साइबर क्राइम से संबंधित ट्राई और भारत सरकार द्वारा टेलीफोन उपभोक्ताओं के बचाव के लिए उठाए गए कार्यक्रमों की जानकारी देंगे। इसके अतिरिक्त, उपभोक्ताओं को रोजमर्रा की खरीददारी में सतर्कता, बाट और माप संबंधी नियम, तथा प्रदेश सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के हित में संचालित योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *