पीएम श्री स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना,,छात्र चंडीगढ़, दिल्ली और आगरा की ऐतिहासिक व सांस्कृतिक धरोहरों से होंगे रूबरू,,एक्सपीरियंशल लर्निंग से छात्रों को मिलेगा नया दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और प्रेरणा

शिमला।  हिमाचल प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों के 248 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं निराश्रित (अनाथ ) बच्चों का दल आज चंडीगढ़, दिल्ली और आगरा के शैक्षणिक भ्रमण पर रवाना हो गया। यह दल पांच दिवसीय शैक्षणिक यात्रा के दौरान देश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक धरोहरों का अवलोकन करेगा। दल के साथ 15 एस्कॉर्ट शिक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी भी शामिल हैं।
समग्र शिक्षा निदेशक श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही इस यह शैक्षणिक यात्रा समग्र शिक्षा द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित की जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की चारदीवारी से बाहर निकालकर उन्हें एक्सपीरियंशल लर्निंग से जोड़ना है, ताकि वे भारत की सांस्कृतिक विविधता, इतिहास और राष्ट्रीय संस्थानों को प्रत्यक्ष अनुभव के माध्यम से समझ सकें।
छात्रों का यह दल आज चंडीगढ़ पहुंचेगा, जहां बच्चे सुखना झील जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण करेंगे। इसके पश्चात यह दल दिल्ली और आगरा के लिए रवाना होगा। दिल्ली में छात्रों को लालकिला, इंडिया गेट, कुतुब मीनार, नेशनल म्यूजियम सहित अनेक राष्ट्रीय महत्व के स्थलों को देखने का मौका मिलेगा। आगरा में छात्र विश्व प्रसिद्ध ताजमहल, आगरा किला जैसी ऐतिहासिक इमारतों को नजदीक से निहारेगे, जो उनके लिए इतिहास और वास्तुकला का जीवंत पाठ बनेंगे।
इस दल में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों से मेधावी छात्र-छात्राओं के अलावा वे निराश्रित और वंचित विद्यार्थी भी हैं, जिनके लिए यह भ्रमण नये अनुभवों और आत्म-प्रेरणा का माध्यम बनेगा। यह यात्रा 24 जुलाई को संपन्न होगी। विद्यार्थी इस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं और सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं।
पीएम श्री योजना के राज्य नोडल अधिकारी रविंदर सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासत और महत्वपूर्ण संस्थानों की जानकारी देकर उन्हें नए अनुभव प्रदान करेगा। इससे उनका ज्ञान, दृष्टिकोण और आत्मबल बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि समग्र शिक्षा समय-समय पर शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन करता रहा है। हाल ही में प्रदेश के 50 मेधावी छात्रों को कंबोडिया और सिंगापुर की शैक्षणिक यात्रा पर भेजा गया था, जिसे केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा भी सराहा गया। इस तरह से शैक्षणिक भ्रमण हिमाचल के छात्रों को वैश्विक सोच, समावेशी दृष्टिकोण और व्यावहारिक ज्ञान से संपन्न कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *