शिमला– हिमाचल प्रदेश के अलगअलग हिस्सों में रविवार देर रात से ही बारिश का दौर लगातार जारी है, सोमवार को भी राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि राज्य के कांगड़ा, चंबा, मंडी शिमला और सिरमौर ने भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है. बीते घंटों में सबसे ज़्यादा बारिश कांगड़ा में रिकॉर्ड की गई. 23 जुलाई तक राज्य भर में मौसम ख़राब बने रहने का अनुमान है. 24 जुलाई से 27 जुलाई तक कुछ इलाकों को छोड़कर ज़्यादातर हिस्सों में मौसम साफ़ रहेगा.
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि सोमवार को भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होते रहने का अनुमान है. इस दौरान लोगों को एहतियात बरतने की ज़रूरत है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि वे राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी की जा रही एडवाइजरी का पालन करें.