शिमला। उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ समाजसेवी गणेश दत्त भरवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से प्रदेश ने एक समर्पित जनसेवक को खो दिया है। चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विकास में उनका अतुलनीय योगदान रहा है।
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि गणेश दत्त भरवाल एक सहज, विनम्र और कर्मठ नेता थे, जिन्होंने 1985 में पहली बार विधानसभा में पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावी रूप से उठाया। उनका जनता से जुड़ाव और सेवा भावना सदैव स्मरणीय रहेगी।
उप-मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।