करसोग. करसोग में हाल ही में हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना से सरकोल के डांगा नाला के समीप एक प्राचीन मूर्ति बहकर आई। स्थानीय लोगों द्वारा मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग गौरव महाजन द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया।
विस्तृत जांच के बाद एसडीएम ने विधिवत रूप से इस प्राचीन मूर्ति को ममलेश्वर महादेव मंदिर करसोग में मंदिर कमेटी को सौंप दिया।
एसडीएम करसोग ने बताया कि इस प्रकार की एतिहासिक धरोहरों का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा मूर्ति को श्रद्धा के साथ मंदिर परिसर में स्थापित कर दिया है। उन्होंने बताया कि मूर्ति मिलने की सूचना पुलिस प्रशासन को भी दे दी गई है।
एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि यदि भविष्य में कोई और ऐतिहासिक वस्तु या मूर्ति मिलती है, तो उसकी जानकारी तुरंत प्रशासन को दें, ताकि उसका उचित संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।