करसोग. करसोग उपमंडल में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते सड़क मार्गों को भारी नुकसान पहुंचा है। क्षेत्र की कुल 17 सड़कें भूस्खलन और मलबा गिरने के कारण पूरी तरह बंद हो गई हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों की आवाजाही ठप हो गई है।
बंद सड़क मार्ग इस प्रकार हैं:
1. करसोग बाईपास सड़क
2. सर्कोल नाला से पत्थरों तक सड़क
3. छिंदी-डचैन सड़क
4. लालोग-चलोहणी-वाया कलेहाणी सड़क
5. चौरीधर-कोटलू सड़क
6. नराश-बेगु सड़क
7. महावन से डमेहल सड़क
8. साकलाद-महोग वाया नविधार सड़क
9. सराहन-हरिपुर सड़क
10. तेबन-जाए सड़क
11. ग्वालपुर-साकलाद सड़क
12. कोटलू-कैविड़धार वाया पोरला सड़क
13. शिमला-मंडी सड़क (एमडीआर-76)
14. बखरोट-सनारली-केलोधार-लुहरी सड़क (एमडीआर0021)
15. रूहाणी-मनौला सड़क
16. रंगण से घणी शैंधल सड़क
17. बगशर से महुनाग वाया सेरी सड़क
मलबा हटाने और रास्तों को बहाल करने के लिए प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से कार्यवाही की गई है।
विभाग ने 8 जेसीबी मशीनें और 3 टिपर तैनात किए हैं ताकि अवरुद्ध मार्गों को शीघ्र खोला जा सके। इस राहत कार्य पर अब तक लगभग 52 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।