मंडी। हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर जारी है। मंडी जिले में भारी बारिश के चलते हालात एक बार फिर बेकाबू हो गए हैं। शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश के कारण अचानक बाढ़ जैसे हालात बन गए। खबर है कि इस आपदा में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
बारिश के बाद आए मलबे और तेज बहाव के कारण करीब 60 से अधिक वाहन या तो दब गए हैं या पानी में बह गए। स्थानीय प्रशासन और राहत टीमें हालात को काबू में लाने में जुटी हुई हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और बारिश की चेतावनी दी है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।