शिमला, 03 जून । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति पद पर डॉक्टर राजेन्द्र वर्मा की नियुक्ति हुई है। वह इसी विवि में लॉ के प्रोफेसर हैं। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को इस सम्बंध में अधिसूचना जारी की है। डॉक्टर
राजेन्द्र वर्मा प्रदेश विवि के छटे प्रति कुलपति बने हैं। उनका कार्यकाल तीन साल तक रहेगा।
बता दें कि इससे पहले प्रो. ज्योति प्रकाश हिमाचल प्रदेश विवि में प्रति कुलपति थे। इसी साल मार्च माह में उनके इस्तीफे के बाद प्रति कुलपति का पद रिक्त चल रहा था।