ऊना। जिला ऊना में आज(शुक्रवार) को जिला के सभी आंगनबाड़ी केद्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिला में 1364 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कर्मी लोगों को स्तनपान के फायदों और उनके महत्व बारे जागरूक करेंगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि जिले में स्तनपान के महत्व को लेकर पहली अगस्त से छेड़ा यह जनजागरूकता अभियान 7 अगस्त तक चलेगा ।
उन्होंने कहा कि विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं को कुपोषण से बचाना और उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि स्तनपान शिशुओं के लिए प्राकृतिक, पोषणयुक्त और रोग प्रतिरोधक शक्ति से भरपूर आहार है, जिससे उन्हें दस्त, निमोनिया और अन्य संक्रमणों से सुरक्षा मिलती है। वहीं, माताओं के स्वास्थ्य पर भी स्तनपान के अनेक लाभ हैं। इससे स्तन कैंसर, डिम्बग्रंथि (ओवरी) कैंसर और टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम होता है। आपातकालीन परिस्थितियों में स्तनपान शिशुओं के लिए सबसे सुरक्षित, सुलभ और तुरंत उपलब्ध भोजन स्रोत बनता है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘स्तनपान को प्राथमिकता दें, स्थायी सहायता प्रणालियां बनाएं’ जिसका उद्देश्य माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है। यह थीम माताओं को स्तनपान के लिए प्रोत्साहित करने और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सहायता पर भी ध्यान दिलाती है।
उन्होंने बताया कि स्तनपान केवल शिशु और मां के स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि समाज और पर्यावरण की स्थिरता के लिए भी आवश्यक है।
इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्करों ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूकता संदेश दिया।