ऊना में मुसलाधार बारिश के मद्देनज़र जिला प्रशासन 24×7 अलर्ट

ऊना। ऊना जिले में लगातार हो रही मूसलधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है। प्रारंभिक आकलन के अनुसार अब तक लगभग 27 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया गया है। सरकारी व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने के साथ-साथ अनेक विकास परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूर्ण सतर्कता और तत्परता के साथ मैदान में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी, नगर परिषद, जलशक्ति, विद्युत, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों की टीमें फील्ड में तैनात हैं। सड़क मार्गों को सुचारू करने, जलभराव व मलवा हटाने और प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।
उपायुक्त ने आज विभिन्न प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया और मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान भी उनके साथ रहे।
जतिन लाल ने कहा कि जिला प्रशासन हर समय जनता के साथ खड़ा है। जन सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1077 पर तुरंत संपर्क करें, जहां से त्वरित सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, नदी-नालों से दूर रहें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *