KARSOG. करसोग में 15 अगस्त, 2025 को आयोजित किए जाने वाले उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में एसडीएम करसोग गौरव महाजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर एसडीएम गौरव महाजन ने सभी विभागों को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के प्रांगण में भव्य एवं गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाएगा।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, बिजली, पानी, सुरक्षा व्यवस्था और विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली परेड के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहीद स्मारक की साफ सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में इस बार प्राकृतिक आपदा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर तहसीलदार डॉ वरुण गुलाटी, बीएमओ डॉ गोपाल चौहान, नगर पंचायत अध्यक्षा सविता गुप्ता, भडारणू पंचायत के प्रधान दलीप कुमार,
विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।