शिमला, 04 जून। राजधानी शिमला में राजनेता, अधिकारी, जज और मीडिया से जुड़े लोग क्रिकेट मैदान में चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। दरअसल 24 और 25 जून को शिमला के बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाने जा रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जज और प्रेस एकादश के बीच मुकाबले होंगे।
हिम स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से दूर रखने के लिए खेल की ओर आकर्षित करना जरूरी है। इसी उद्देश्य से यह दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। युवा आज नशे की ओर जा रहा है जिसे इस तरह की प्रतियोगिताओं के द्वारा खेल के प्रति जागरूक करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इलेवन टीम में मुख्यमंत्री व पक्ष व विपक्ष के विधायक होंगे। जबकि राज्यपाल की अगुवाई में अधिकारी और जज इलेवन में जज व न्याय से जुड़े लोग मैदान में चौके छक्के लगाते नजर आए आएंगे। लोकतंत्र के ये चार स्तंभ नशा मुक्ति के मकसद से खेल के मैदान में उतरेंगे।