करसोग। ग्राम पंचायत केलोधार के 70 वर्षीय बुजुर्ग रामू राम, जो कि शारीरिक रूप से अस्वस्थ और देखरेख से वंचित और अकेले हैं, को नागरिक अस्पताल करसोग में उपचार के लिए भर्ती किया गया हैं। बुजुर्ग का उपचार सम्मान योजना के तहत किया जा रहा हैं।
बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि
ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा उपमंडल प्रशासन को मामले की सूचना दिए जाने के उपरान्त यह मामला नागरिक अस्पताल करसोग पहुंचाया।
डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक चिकित्सीय टीम गठित की गई और बुजुर्ग की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच में पाया गया कि मरीज मानसिक भ्रम की स्थिति में है, शरीर पर गहरे घाव (बेड सोर) हैं।
मरीज की मानसिक स्थिति भी अस्थिर पाई गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग का उपचार
सम्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया जा रहा हैं।
उन्होंने बताया कि मरीज की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से एक अटेंडेंट भी नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी ओम प्रकाश को सौंपी गई है, जो मरीज की दैनिक देखरेख, सफाई और बुनियादी जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं।
उन्होंने बताया कि मरीज और अटेंडेंट से संबंधित समस्त व्यय सम्मान योजना के अंतर्गत अस्पताल द्वारा वहन किया जा रहा है।