शिमला, 04 जून। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से चल रहे शुष्क मौसम के बाद एक बार फिर बरसात का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक अगले दो दिन यानी 05 व 06 जून को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान प्रदेश के मैदानी एवं मध्यपर्वतीय इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 07 व 08 जून को राज्य के उच्च पर्वतीय और मध्यवर्ती इलाकों में अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। जबकि मैदानों में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
राजधानी शिमला में दिन भर तीखी धूप के बाद शाम को हल्की वर्षा से मौसम ठंडा हो गया। राज्य के मैदानी भागों में दिन भर धूप खिली रहने से पारे में बढ़ोतरी हुई है। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 32.5, ऊना में 35.2, नाहन में 31.3, सोलन में 30.5, कांगड़ा में 32.4, मंडी में 33.9, बिलासपुर में 34, हमीरपुर में 33.8 और बरठीं में 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पहाड़ी इलाकों की बात करें तो केलांग में अधिकतम तापमान 16.8, कल्पा में 20.8, कुफरी में 19, नारकंडा में 20.1, शिमला में 25, कुकुमसेरी में 22.1, मशोबरा में 24.6 और भुंतर में 31.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.1 डिग्री नीचे रहा।
इस बीच राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में बारिश व बर्फबारी की वजह से रविवार को 14 सड़कें अवरुद्ध औऱ 03 बिजली ट्रंसफार्मर खराब हुए। कुल्लु में 09, चम्बा में 02, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और शिमला में 01-01 सड़क बंद है। इसके अलावा चम्बा में 02 और लाहौल-स्पीति में 01 ट्रांसफार्मर के खराब होने से बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।