पंचायतों के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2025 के लिए मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशित

ऊना,। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने जानकारी दी कि ऊना जिला के सभी विकास खंड़ों में ग्राम पंचायतों के सामान्य निर्वाचन वर्ष 2025 के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह सूची हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 160 के तहत आम जनता की जानकारी के लिए जारी की गई है।
ये रहेंगे विकास खंड गगरेट के मतदान केंद्र
विकास खंड गगरेट के तहत ग्राम सभा गुगलैहड के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा गुगलैहड़ मतदान केंद्र बनाया गया है। तो वहीं, बढे़ड़ा राजपूता के वार्ड नं.  1 से 5 के लिए रावमापा बढे़ड़ा राजपूतां, जाडला कोयड़ी के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा जाडला कोयड़ी, लोहारली के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए रामापा लोहारली और वार्ड नं. 4,5,6 व 7 के लिए राप्रापा लोहारली, कुठेड़ा जसवालां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा कुठेड़ा जसवालां, मवां सिंधियां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा मवां सिंधियां, टटेहड़ के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए रावमापा टटेहड़ा और वार्ड 5 से 7 के लिए रामापा टटेहड़, ओयल के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा ओयल, बडोह के वार्ड नं. 1 से 3 के लिए राप्रापा बडोह और वार्ड नं. 4 से 7 के लिए रामापा बडोह, कलोह के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा कलोह, गगरेट अप्पर के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा गगरेट और वार्ड नं. 5 से 7 के लिए रावमापा गगरेट, अंबोटा के वार्ड नं. 1 से 13 के लिए रावमापा अंबोटा, संघनेई के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा संघनेई, दियोली के वार्ड नं. 1,2 और 7 के लिए राउपा दियोली और वार्ड नं. 3 से 6 के लिए राप्रापा दियोली, घनारी के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा घनारी, नंगल जरियाला के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा नंगल जरियाला, अम्बोआ के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए राप्रापा अम्बोआ और वार्ड नं. 3,4 व 5 के लिए रामापा अम्बोआ, मवा कोहलां के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा मवा कोहलां, चलेट के वार्ड नं. 1 से 9 के लिए रावमापा(कन्या) चलेट, बवेहड़ के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा बवेहड़, रायपुर के वार्ड नं. 1,2 व 3 के लिए राप्रापा मल्लां दा पिंड और वार्ड नं. 4,5,6 व 7 के लिए राउपा मल्लां दा पिंड, मरवाड़ी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा मरवाड़ी, गणूं मंदवाड़ा के वार्ड नं. 1 व 2 वार्ड के लिए पंचायत घर व सराये नजदीक पंचायत घर और वार्ड नं. 3,4 व 5 के लिए राप्रापा मंदवाड़ा, सलोह बैरी के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा सलोह बैरी, जोह के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा जोह, पीरथिपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा पीरथिपुर, डंगोह खुर्द के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा पीरथिपुर, डंगोह खास के वार्ड नं. 1,2 व 3 के लिए राप्रापा डंगोह खास और वार्ड नं. 4 से 9 के लिए राउपा डंगोह खास, अभयपुर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा अभयपुर, भद्रकाली के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा भद्रकाली, ब्रह्मपुर के वार्ड नं. 1,2 व 3 के लिए राप्रापा ब्रह्मपुर और वार्ड नं. 4 व 5 के लिए सराये नजदीक राप्रापा ब्रह्मपुर, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर के वार्ड नं. 1 व 2 के लिए रामापा रोड और वार्ड नं. 3,4 व 5 के लिए राप्रापा रोड, रामनगर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रावमापा रामनगर नकडोह, नकडोह के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा रामनगर, कैलाशनगर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए रामापा टुणडखडी, कुनेरन के वार्ड नं. 1 से 4 के लिए राप्रापा कुनेरन और वार्ड नं. 5,6 व 7 के लिए रावमापा कुनेरन, अमलैहड़ के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा अमलैहड़, भंजाल अप्पर के वार्ड नं. 1 से 7 के लिए रावमापा सुन्काली, भंजाल लोअर के वार्ड नं. 1 से 5 के लिए राप्रापा भंजाल लोअर और वार्ड नं. 6 से 9 के लिए रामापा भंजाल लोअर तथा वार्ड नं. 10 व 11 के लिए राप्रापा जीतपुर बेहड़ी को मतदान केंद्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *