सेब सीजन के दृष्टिगत प्रशासन पूरी तरह से बागवानों के साथ, नाली (लोअर करसोग) में क्षतिग्रस्त पैदल पुल के स्थान पर अस्थाई पुलिया बन कर तैयार
करसोग. करसोग में गत 30 जून की रात्रि को भारी बारिश और बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त हुई बुनियादी सुविधाओं की बहाली के दृष्टिगत उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन के दिशा निर्देशानुसार एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने खंड विकास कार्यालय करसोग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।
रक्षाबंधन के दिन आयोजित की गई इस बैठक में प्रभावित क्षेत्रों में अब तक किए गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाएं तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत प्रभावी कदम उठाएं के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है। खंड विकास कार्यालय और पंचायतों में माध्यमों से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी बरसात के कारण प्रभावित रास्तों व संपर्क सड़क मार्गो जैसी सभी सुविधाएं बहाल की जा रही है।
उन्होंने कहा कि भारी बरसात के कारण नालों व खड्डों में पानी के तेज बहाव के कारण जहां-जहां पर भी खड्डों और नालों पर बने पैदल चलने योग्य पुलों की क्षति हुई है। उन्हें फिर से बनाया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि आमजन के सहयोग से सभी सुविधाओं को शीघ्र पुनः बहाल किया जा सकता है। उन्होंनेे इस संबंध में खंड विकास कार्यालय को प्रभावी कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
एसडीएम ने कहा कि सेब सीजन के दृष्टिगत ग्रामीण संपर्क सड़क मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने की दिशा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बागवान छोटे वाहनों से ही अपनी फसल को मुख्य सड़क तक पहुंचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क मार्गो की जमीन धंसने और सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की अधिक संभावना रहती है। जिसके कारण लोग छोटे वाहनों का उपयोग करे। उन्होंने कहा कि सेब सीजन के दृष्टिगत प्रशासन पूरी तरह से बागवानों के साथ खड़ा है और उन्हें किसी प्रकार की कोई पेरशानी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग की ओर से केलोधार से संयाज सड़क मार्ग के संबंध में एक प्रमाण पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें सड़क मार्ग की स्थिति को स्पष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र के अनुसार सड़क मार्ग को छोटे वाहनों के लिए टैंपरेरी रिस्टोर किया गया है।
उन्होंने कहा कि लोअर करसोग पंचायत के अन्तर्गत नाली (लोअर करसोग) में क्षतिग्रस्त हुए पैदल पुल के स्थान पर खंड विकास कार्यालय के माध्यम से अस्थाई पुलिया बना कर लोगांे को नाले के उपर से आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर भी अस्थाई पुल बना कर लोगों को शीघ्र आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। जिस दिशा में विभिन्न स्थानों पर कार्य किया जा रहा है।
बैठक में तहसीलदार करसोग डाॅ. वरूण गुलाटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।