जिला परिषद ऊना की विशेष बैठक, पंद्रहवें वित्त आयोग के कार्यों की समीक्षा

ऊना। जिला परिषद ऊना की मंगलवार को आयोजित विशेष बैठक में ग्राम पंचायतों में पंद्रहवें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत विकास कार्यों और लंबित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद चेयरपर्सन नीलम कुमारी ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कुमार, उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में जलापूर्ति, सड़क निर्माण, सामुदायिक भवन, पार्क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कार्यों पर विस्तार से चर्चा हुई। पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए कि स्वीकृत धनराशि का समयबद्ध और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित करें तथा प्रगति रिपोर्ट नियमित भेजें, ताकि जनता को समय पर सुविधाएं मिल सकें।
सत्र के दौरान जिला पंचायत के नए भवन के निर्माण पर भी चर्चा हुई। हाल ही में प्रशासनिक स्वीकृति मिलने पर सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नए भवन से परिषद के कार्य में और सुविधा व दक्षता आएगी।
डीपीओ श्रवण कुमार ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों और जिला परिषद के बीच बेहतर समन्वय से ही विकास कार्य समय पर और गुणवत्तापूर्ण पूरे हो सकते हैं। उन्होंने योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने की अपील की, ताकि विकास की गति तेज हो और हर गांव में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो।
बैठक में पूर्व उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, रजनी मनकोटिया, सतीश शर्मा, नरेश कुमारी, सत्या देवी, अशोक कुमार, गुलजार सिंह, संगीता देवी, सुशील कालिया, बीडीओ ऊना केएल वर्मा, बीडीओ गगरेट सुरेंद्र कुमार, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा, बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *