शिमला शहरी कांग्रेस कमेटी (अनुसूचित) विभाग की कार्यकारिणी का विस्तार

शिमला, 06 जून। ज़िला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग शहरी के अध्यक्ष वीर सिंह वीरू ने शिमला शहरी की कार्यकारिणी का विस्तार किया है।

कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अविनाश कुमार ,भूपेंद्र जीत कश्यप, गुरप्रीत सिंह ,शीतल, विजय कुमार, परमजीत कौर, जसपाल सिंह, वरुण भाटिया व राजीव कुमार को वाईस चैयरमैन बनाया गया है।

चमन प्रकाश (संगठन) गोपी ,नीरज वेगडा, हरीश कश्यप, नरेंद्र, पूर्ण पवार, रोहित कश्यप, सनी कुमार ,कविता, ईशान सलहोत्रा  हरविंदर सिंह व  किरण दत्त को महासचिव बनाया गया है।
सचिवकश्मीर सिंह, सतपाल, अनिल कुमार, बिट्टू घारू, कविता, हिना, पूजा ,नाजिया, रेखा व विजय कुमार को सचिव बनाया गया है।
सुख लाल भारद्वाज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है जबकि ज्योति को सोशल मीडिया का संयोजक बनाया गया है। इसके अलावा बालेश धीमान, महेश धीमान, दक्ष, रजत नाहर, सुरेंद्र ,ननकू, मनु सिंह ,राज कुमार, रवि कुमार, सुनील ,अमित कुमार, अक्षय कुमार ,परीक्षित चौहान, हीरा सिंह ,राज कश्यप, गौरव ,आशु, मनोज, शुभम ,चमन सिंह , सिंघारा सिंह, मनोहर गिल ,सुनील, शिवा, मुनीश, रामू, अजीज, धनलाल, फुल कुमारी और  गीता को बनाया गया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *