करसोग। करसोग नागरिक अस्पताल में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ गोपाल चौहान खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर, उन्होंने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना बलिदान देकर और हमारे पूर्वजों ने कड़े परिश्रम से इस देश को लंबी गुलामी से आजाद किया है ।
आजादी के बाद हमारे पास देश को विकसित बनाने का अवसर है ।
हम एकजुट रहे, स्वस्थ रहे, सकारात्मक सोच रखे और कोई भी काम करने से पहले ये सोचे कि उस कार्य से हमें, हमारे परिवार और हमारे देश को क्या योगदान हो सकता है । अगर हम इस सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो हमारा लक्ष्य स्वत: ही पूर्ण हो जाएगा ।
इस अवसर पर अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों को फल भी वितरित किए गए।