कुल्लू। गत रात्रि को हुई भारी वर्षा के कारण जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक नुकसान हुआ है। पटवार वृत्त मौहल के गांवों में नालों में बाढ़ आने से भूमि एवं फसलें भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा कुछ सम्पर्क मार्ग भी बाधित हुए हैं। पाहनाला नाले में जलस्तर बढ़ने से एक खोखा बह गया, वहीं दोहरनाला में एक वाइन की दुकान एवं एक पुलिया बह गई तथा बुरेग्रां में भी एक पुलिया बह जाने की सूचना है। कुछ घरों में पानी व मलबा घुस आया है तथा एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है।
बदाह के प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया और पिरडी में 03 गाड़ियां बह गईं। भुंतर से रामशिला मार्ग पिरडी के पास गाद आने से सड़क अवरुद्ध हुई थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है। खोखन नाले में बाढ़ के कारण भुंतर बाजार की दुकानों में पानी भर गया तथा शुरढ़ चौक के पास सड़क क्षतिग्रस्त हुई व सड़क में लगी हुई 09 गाड़ियां सड़क क्षतिग्रस्त होने से फंसी हुई हैं। इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय कानूनगो भवन एवं नशा मुक्ति केन्द्र (नजदीक सब्जी मंडी) में भी पानी घुस आया है।
ग्राम पंचायत रशोल, मणिकर्ण में 02 घराट एवं एक पुलिया (जो गांव हेतु निर्मित थी) क्षतिग्रस्त हुई है। इसी प्रकार, गांव नौरी फाटी कशावरी में भारी वर्षा के कारण ढेड़ मंजिला मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ, जिसमें सो रहे 03 व्यक्तियों को हल्की चोटें आई हैं।
उपमण्डल निरमण्ड के गांव उर्दु, कदेह, कुशवा एवं कटेर में भारी वर्षा से 03 किचन और 01 गौशाला क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा 05 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है तथा राहत और बहाली के कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।