कुल्लू। वन अधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बहुउद्देश्यीय भवन में एसडीएम आनी लक्ष्मण कनेट की अध्यक्षता में
किया गया।
प्रशिक्षण का उद्देश्य ग्रामीण लोगों, जनप्रतिनिधियों तथा वनाधिकार समितियों के सदस्यों को अधिनियम से संबंधित अधिकारों एवं प्रावधानों की प्रति जागरूक एवं जानकारी देना था। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को वन भूमि पर व्यक्तिगत तथा सामुदायिक अधिकारों, सामुदायिक वन संरक्षण का अधिकार, पारंपरिक वनवासियों के अधिकारों, ग्राम सभा की भूमिका तथा दावों के निपटारे की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त वन अधिकार समिति के गठन व कार्यशैली सहित ग्राम सभाओं व साझी ग्राम सभाओं के गठन व बैठकों के बारे मे विस्तार से चर्चा की गयी I
उपमंडलाधिकारी लक्ष्मण कनेट ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम से वन वासियों को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाले अधिकारों का सही और पारदर्शी उपयोग करने का आह्वान किया गया।
शिविर में जिला पंचायत अधिकारी डी. आर. ठाकुर सहित नग्गर, कुल्लू और भुंतर ब्लॉक के पंचायत सचिव, पटवारी, वन रक्षक एवं विभागीय अधिकारी शामिल हुए।