मुख्यमंत्री बिहार दौरे को लेकर भाजपा की टिप्पणियां पर प्रेम कौशल ने किया पलटवार

हमीरपुर। बिहार में राहुल गांधी के कार्यक्रम में शिरकत करने के मुख्यमंत्री के दौरे को प्रदेश में आई आपदा और जान माल के नुकसान के साथ जोड़ कर भाजपा नेताओं ने जो राजनीतिक बयानबाज़ी की है उस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि उन्हें स्मरण होना चाहिए कि देश के प्रधानमंत्री ने प्रदेश में व्याप्त परिस्थितियों और आपदा में जन गंवाने वालों के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल से संवेदना और सहानुभूति के दो शब्द तक कहने जरूरी नहीं समझे। कौशल ने कहा कि प्रदेश से संबंधित तमाम भाजपा सांसदों ने जय राम ठाकुर और राजीव बिंदल सहित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के अतिरिक्त अनेक केंद्रीय मंत्रियों से प्रदेश की आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई उसका क्या निष्कर्ष निकला इस विषय में भाजपा नेता स्थिति स्पष्ट करें!उन्होंने राहुल गांधी द्वारा आपदा के संदर्भ में पांच करोड़ रुपए की धनराशि प्रदेश के राहत कोष में देने की प्रशंसा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ऐसा करके हिमाचल तथा हिमाचलवासियों के प्रति अपने सरोकार एवं संवेदनाओं का परिचय दिया!भाजपा नेताओं से कौशल ने कहा कि संकट और आपदा के मौके पर राजनीतिक बयानबाज़ी करने की बजाए संवेदनशीलता और साकारात्मकता का परिचय दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *