करसोग/ततापानी: मंडी ज़िले के तहत आने वाले ततापानी क्षेत्र में सतलुज नदी के उफान पर आने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ततापानी का खेल मैदान में पानी भर गया है, वहीं बल्ह गांव को जोड़ने वाली सड़क भी बंद हो गई है। इससे गांव का संपर्क ततापानी से कट गया है।
स्थानीय निवासी और पूर्व वार्ड मेंबर मनोहर लाल ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि हर साल सतलुज के जलस्तर में वृद्धि से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने तत्परता से स्थायी समाधान की मांग करते हुए नदी किनारे सुरक्षा दीवार (प्रोटेक्शन वॉल) निर्माण की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति से निपटा जा सके।
मनोहर लाल ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह समस्या हर मानसून में विकराल रूप ले सकती है।