ऊना। नेशनल हाईवे एनएच 503-ए पर स्थित भदसाली पुल भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त होने के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान यातायात को लोक निर्माण विभाग के सम्पर्क मार्ग जैजों मोड़ से होते हुए भदसाली तक डायवर्ट किया गया है।
उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण भदसाली पुल की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल को नुकसान पहुंचा और इसे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि पुल के मरम्मत कार्य पूर्ण होने तक वाहनों की आवाजाही निर्धारित वैकल्पिक मार्ग पर रहेगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।