बंगाणा, 2 सितम्बर. उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मंगलवार को उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत थड़ा के गांव गिओड़ का दौरा कर भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुक़सान का मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, नायब तहसीलदार बलविंदर सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
डीसी ने प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन हर कदम पर उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि राहत व सहायता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
प्रशासन ने मौके पर ही तत्परता दिखाते हुए तीन प्रभावित परिवारों को 10-10 हज़ार रुपये की फौरी राहत प्रदान की। उपायुक्त ने बताया कि आगे राहत मैन्युअल के अनुसार और मदद दी जाएगी।
लगातार बारिश से गिओड़ गांव में तीन मकानों को नुक़सान पहुंचा है और एक पहाड़ी ढलान भी खिसक गई है। स्थिति को गंभीर मानते हुए प्रशासन ने एहतियातन 12 अन्य मकानों को खाली करवाया है।
उपायुक्त ने एसडीएम बंगाणा को प्रभावित परिवारों के लिए सुरक्षित ठहराव व राहत प्रबंधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात से हुए नुक़सान की भरपाई और बहाली कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे।