बारिश से प्रदेश में हो रहा भारी नुकसान, बीते दिन 13 लोगों की हुई मौत,मानूसन में अब तक 341 लोगो की गई जान

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून में इस बार भारी नुकसान हो रहा है जगह-जगह बादल फटने और लैंड स्लाइडकी घटनाएं सामने आ रही है ओर अब तक 35 सौ करोड़ का नुकसान हो गया है। कोई मुख्यमंत्री के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने कहा कि इस बार मानसून में भारी बारिश देखने को मिल रही है जिससे भारी जान माल का नुकसान हुआ है। बीते 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते ही 13 लोगों की मौत हो गई है और अब तक इस मानसून में 341 लोगों ने अपनी जान गवाही है और 41 लोग अल्लाह पता है इसके अलावा प्रदेश में अभी भी 1100 के करीब सड़के बाधित हैं पेयजल परियोजनाएं और ट्रांसफार्मर को भी काफी नुकसान हुआ है प्रशासन राहत बचाव कार्यों में लगा हुआ है और सड़कों की बहाली का कार्य तेज कर दिया गया है। मौसम विभाग ने भी बारिश की चेतावनी बिहार एसएमएस स्कूलों को बंद रखने का फैसला सरकार ने लिया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में हिमाचल को आपदा प्रभावित राज्य घोषित किया है और उन्होंने विपक्ष से भी आग्रह किया है कि प्रदेश को आर्थिक मदद दिलाने के लिए केंद्र सरकार के समक्ष चले। उन्होंने कहा कि इस अब तक की घड़ी में सभी भारत सरकार को भी हिमाचल के दिल खोलकर मदद करनी चाहिए ताकि जो लोग देकर हुए हैं उन्हें बसाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *