करसोग। स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले हैल्थ कर्मचारियों का स्वास्थ्य ठीक होना आवश्यक है, क्योंकि यदि वो खुद ही स्वस्थ नहीं होंगे, तो वे दूसरे लोगों को कैसे स्वस्थ रख सकते है । बीएमओ करसोग डॉ गोपाल चौहान ने बताया कि इसी कड़ी में आज नागरिक अस्पताल करसोग में कार्यरत सभी कर्मचारियों की एन सी डी संबंधी, गैर संचारी रोग की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि इस जांच में बीपी, शुगर, मुंह का कैंसर, छाती का कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर की जांच की गई। जांच कार्यक्रम में अस्पताल के 25 कर्मचारियों ने अपनी जांच करवाई।
डॉ चौहान ने बताया कि हम हरेक अधिकारी और कर्मचारी का वार्षिक स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे, ताकि वे स्वस्थ होकर लोगों की सेवा कर सके और किसी भी प्रकार की बीमारी के लक्षण होने पर उसका शुरू ने इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए जरूरी है कि आज के दौर में हार्ट अटैक, किडनी और लीवर खराब होना आम बात हो रही है।
इसलिए आवश्यक हो जाता है कि 30 वर्ष से ऊपर के हर व्यक्ति को साल में एक बार अपनी स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए
ताकि कोई बड़ी बीमारी होने से पहले ही उसका पता चल सके और इलाज संभव हो सके ।
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में अस्पताल की स्टाफ नर्सेस को आज बच्चेदानी के कैंसर की जांच की भी ट्रेनिंग दी गई। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन निरन्तर जारी रहेंगे।