संगड़ाह में बारिश ने छीन ली गरीब परिवार की छत,घर टूटा,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम

 

संगड़ाह. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में भारी बारिश से एक गरीब परिवार का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। संगड़ाह उपमंडल की ग्राम पंचायत लुधियाना के दुर्गम क्षेत्र चिंदियोग में बीते रविवार को यह घटना हुई है। लेकिन बड़ी बात यह है कि 6 दिनों तक स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना ही नही मिली सूचना मिलते ही शुक्रवार को नायब तहसीलदार की अगुवाई में प्रशासन की एक टीम मौके पर पहुंची और उसने मौके पर जाकर घटना का सर्वेक्षण किया है।

सूचना के अनुसार चिंदियोग के हीरा सिंह एक।बेहद गरीब परिवार से सबंध रखते है। और वह अपने पूरे परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रहते थे लेकिन बीते सप्ताह हुई तेज बारिश में पिछले रविवार की शाम को उनका पूरा घर लैंडस्लाइड की चपेट में आया और घर मे मलबा घुस गया जिससे घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। हीरा सिंह ने बताया कि घटना के वक्त मकान में वह , उनका बेटा विक्रम अपने परिवार के साथ रह रहा था। रात को अचानक घर पर कुछ जोर से गिरने की आवाज आई। जिससे अचानक उनकी नींद खुली जब उन्होंने उठकर देखा तो घर पर भारी मलबा आ गया था रसोई और बाथरूम पूरी तरह बह गए थे और घर मे मलबा घुस गया जिसके बाद घर मे अफरा तफरी का माहौल बन गया सबसे पहले परिवार के सभी 6 सदस्य समय रहते बाहर निकल गए। इस घटना में उनका आशियाना पूरी तरह तबाह हो गया और घर में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। फिलहाल वह घर छोड़ने पर परिवार के साथ परिवार पड़ोसी के घर में रह रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही संगड़ाह के नायब तहसीलदार नवीन कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का जायजा लिया। मौके पर पटवारी राजेश, फील्ड कानूनगो वीरेंद्र और ग्राम पंचायत भौं कडयाना के प्रधान राजेश शर्मा भी मौजूद रहे। हीरा सिंह ने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है।
मोके पटवारी राजेश ने बताया कि नायब तहसीलदार की अगुवाई में टीम मौके पर गई थी उन्होंने टीम ने मोके का निरीक्षण किया है उन्होंने कहा कि घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जल्द ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *