करसोग अस्पताल को मिले नए सर्जिकल उपकरण

 

 

करसोग। सिविल अस्पताल करसोग को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित करने के उद्देश्य से खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डाॅ. गोपाल चौहान ने अस्पताल को आवश्यक सर्जिकल उपकरण भेंट (दान) किए है। यह उपकरण अस्पताल के जनरल सर्जरी, स्त्री रोग (गायनी), पुरुष नसबंदी तथा डेंटल सेक्शन में उपयोग किए जाएंगे। इन उपकरणों की उपलब्धता से अस्पताल में विभिन्न प्रकार की शल्यक्रियाओं और उपचार कार्यों में और अधिक दक्षता आएगी।
डाॅ. चौहान ने बताया कि यह पहल अस्पताल में आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए की गई है, ताकि उन्हें बेहतर और समय पर उपचार मिल सके। इन उपकरणों से अब कई छोटी-बड़ी सर्जिकल प्रक्रियाएं यहीं करसोग अस्पताल में संभव हो पाएंगी, जिससे मरीजों को बाहर बड़े अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
अस्पताल स्टाफ सहित स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बीएमओ द्वारा अस्पताल को दान किए गए इन उपकरणों की मदद से अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होगी। इसका लाभ हजारों मरीजों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *